About message
प्रकाश सर (Prakash Sir) एक अनुभवी शिक्षक हैं, जिनका लगभग 12 साल का अनुभव है। उन्होंने MCA (Master of Computer Applications) की पढ़ाई BHU (Banaras Hindu University) से की है। अपने अनुभव और गहन ज्ञान के माध्यम से, वे रेलवे और SSC परीक्षाओं के लिए छात्रों को किताबों के समाधान उपलब्ध कराते हैं।
प्रकाश सर छात्रों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाले समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल "Prakash Sir Math" और Prakash Sir Math App के माध्यम से यह सेवाएं देते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा देना और उन्हें सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है।